भाजपा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों में बांटा बिस्कुट व पौष्टिक आहार

भाजपा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों में बांटा बिस्कुट व पौष्टिक आहार



कमालपुर( चन्दौली), रिपोर्ट- नीरज अग्रहरि: जनपद चन्दौली क्षेत्र के इनायतपुर गांव में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार दिया  इसमें 35 महिलाओं को मिठी व नमकीन दलिया प्रीमिक्स लड्डू व माक्स व 45 बच्चों में बिस्किट चाकलेट शामिल रहा.
विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे तंदुरुस्त व मजबूत हो सके. इस समय देश वैश्विक महामारी से लड़ रहा है. गरीब परिवार को खाने पीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम सभी को लॉक डाऊन का पालन करना होगा. तभी हम कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर सकते है. इस मौके पर भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि, महामंत्री श्यामसुंदर सिंह, आशुतोष सिंह आशु, चंदन राय, नीतू मौर्या, सलूका देवी, बेबी राय, शकुंतला आदि लोग रहे.