चन्दौली, रिपोर्ट-रविन्द्र यादव: वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. इसको देखते हुए शुक्रवार को पसाई ग्राम प्रधान व पूर्व जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन अक्षय कुमार सिंह मिंटू ने ग्रामवासियों के सहयोग से कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं, जरूरतमंदों व पीड़ितों के मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया. इसमें डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी सहायत कोष में 38 हजार का चेक व 8 कुंतल चावल, गेंहूं जिला कार्यालय पर डीएम नवनीत सिंह चहल को सौंपा. वही पूर्व में प्रधान ने अपना एक माह का मानदेय एडीओ पंचायत बरहनी अरविंद सिंह को दिया था.
कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश सहित जनपद में लॉक डाऊन लगाया गया है. लॉक डाऊन के चलते गरीब व असहाय जरूरतमंदों को खाने पीने की काफी दिक्कत हो गई है. पीएम मोदी ने इस वैश्विक महामारी (कोविड 19)के पीड़ितों, जरूरी सामानों व उसमें लगे लोगों का मदद करने का आह्वान किया है .इसके तहत शुक्रवार को प्रधान पसाई व पूर्व जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन अक्षय कुमार सिंह मिंटू ने डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी हेल्प फंड में 38 हजार का चेक व 8 कुंतल चावल, गेंहु को डीएम नवनीत सिंह चहल को मुख्यालय कार्यालय पर सौंपा. इसमें ग्राम प्रधान पसाई अक्षय कुमार सिंह मिंटू का 11 हजार , शेरबहादुर सिंह का 11 हजार, कमलेश बहादुर सिंह का पांच हजार एक सौ रुपये, राजकुमार सिंह का 5 हजार, बलवंत सिंह का एक हजार, सुनील सिंह का 1 हजार, वैभव प्रताप सिंह का 2 हजार , करन प्रताप सिंह का 2 हजार कुल 38 हजार रुपये व गांववासियों के सहयोग से 8 कुंतल चावल व गेंहु शामिल रहा. पूर्व जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन अक्षय कुमार सिंह मिंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉक डाउन कर देश को संकट से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. देश को संकट से निकालने के लिए हम सभी को कंधा से कंधा मिलाकर लॉक डाउन का पालन कर सहयोग करना चाहिए. इस मौके पर प्रधान संगठन पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह मिंटू,शेरबहादुर सिंह, बिल्लू सिंह, गणेश अग्रहरि आदि रहे.