ईंट-भट्टे पर कार्यरत मजदूर ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, आर्थिक तंगी से काम की तलाश में पहुंचा था यहां

ईंट-भट्टे पर कार्यरत मजदूर ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, आर्थिक तंगी से काम की तलाश में पहुंचा था यहां



Purvanchal News Print, सकलडीहा (चन्दौली): उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार चौकी पुलिस क्षेत्र में के समीप रामप्रवेश यादव के ईंट भट्टे पर कार्यरत एक 24 वर्षीय बनवासी मजदूर ने शीशम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस इसे पति और पत्नी में आपसी विवाद का कारण बता जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मजदूर के आर्थिक तंगी को लेकर परेशान होने की भी चर्चा है. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है.

बताया जाता है कि पिछले दो सप्ताह पूर्व लॉक डाउन के दौरान अयोध्या से लौटते समय काम के सिलसिले में ईंटभट्टा पर आया था. चर्चा यह है कि उसका काम छूट गया था, जिससे वह परेशान होकर यहां काम की तलाश में पहुंचा .बताया जाता है कि  झारखंड प्रदेश के लातेहार जिला के गारे थाना अर्न्तगत सुरकुमी गांव निवासी सम्बीला बिरजा का 24 वर्षीय पुत्र बबलू की शादी विसनी से हुई है. दो सप्ताह पूर्व अयोध्या से लौट कर घर जाते समय काम के सिलसिले में नईबाजार चौकी समीप राम प्रवेश यादव के ईंट भट्टे पर पहुंच गया. गरीब जानकार ईंट भट्टा विक्रेता ने काम पर रख लिया. शनिवार की रात में खाना खाते समय पति-पत्नी की आपस में विवाद हो गया. पत्नी गुस्से में सोने चली गयी. रविवार को जब उसने घर मे पति को नहीं पाया तो तलाश शुरू कर दी.  बबलू ईंट भट्टे के समीप शीशम के पेड़ में रस्सी बांधकर लटक गया. इसके बाद पत्नी पति का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगी. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मकसुदन राय ने शव को पुलिस कर्मियों के सहयोग से  पेड़ से नीचे उतारा महिला की सूचना पर झारखंड पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचित किया गया है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया. इस बावत कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया कि पति पत्नी की आपसी विवाद के कारण मजदूर ने आत्म हत्या कर लिया है. शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है.