Purvanchal News Print , चन्दौली : शनिवार की रात उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. खेतों में घूमने वाले गोवंश पशुओं को बांधकर मांस खाने के उद्देश्य से काटने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उनके पास से तलाशी में थैले में भरे मांस, दो चापड़, खून से लथपथ त्रिपाल, रस्सी सहित तीन देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक जनपद में कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करने व शांति बनाये जाने हेतु शनिवार की रात मुगलसराय पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर कटेसर में प्रकाश हॉस्पिटल से सटे गली में छापेमारी किया. वहां कुछ लोग गोवंश काटने का काम कर रहे थे. वहां काफी संख्या में मौजूद मिले, जो थैले में
मांस भर रहे थे. पुलिस ने उन्हें जब घेरने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति ने पुलिस को लक्ष्य बनाकर तमंचे से फायर कर दिया.फिर भी पुलिस ने ललकारते हुए सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 3 देशी तमंचे और कारतूस, दो चापड़, खून से लथपथ त्रिपाल, रस्सियां आदि सामान बरामद किया गया. पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वे खेतों में घूमने वाले गो वंशीय पशुओं को पकड़ कर काटने के बाद उसका मांस खाते हैं. पुलिस के अनुसार इस वारदात में लिप्त नौ लोगों में मल्लू, परवेज, कल्लू ,वसीम, नसीम,आफताब, इम्तियाज, नसीम व गुड्डू शामिल है. सभी नौ व्यक्ति मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर गांव के निवासी बताए गए हैं. पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया है.