नई दिल्ली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए अब केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इससे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय ने इनकी घर वापसी के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी, जिनमें कई तरह की छूट दी गई है.
गृह मंत्रालय ने पहले बसों से इनकी वापसी सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया था, मगर अब ट्रेन के जरिए भी देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए निर्देश दे जारी हुआ है. राज्य सरकारें और रेल मंत्रालय मिलकर ये आवाजाही तय करेंगे.
रेलवे मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जिस राज्य से मजदूर घर के लिए रवाना होंगे, वहां की सरकार को उनकी जांच करनी होगी। इस निर्णय से मजदूरों के चेहरे पर खुशी आ गई है और उनके परिवारीजनों में जल्द लौटने की आस जग गई है. ज्ञातव्य हो कि कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से ट्रेन चलाने की मांग की थी. राज्यों ने बसों से मजदूरों को वापस लाने में असमर्थता व्यक्त किये थे.