नर सेवा-नारायण सेवा: मानव ख़िदमत फाउंडेशन ने गरीबों में बांटी खाद्य सामग्री

नर सेवा-नारायण सेवा: मानव ख़िदमत फाउंडेशन ने गरीबों में बांटी खाद्य सामग्री


Purvanchal News Print, मारूफपुर (चन्दौली):  मानव ख़िदमत फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लॉक डाउन के 50 जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण प्रभारी एसओ बलुआ रामानंद राय और चौकी प्रभारी मारूफपुर अरविंद कुमार चौहान द्वारा किया गया. खाद्य सामग्री में 05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 05 किलो आलू, 500 ग्राम सरसो का तेल, मशाला, एक किलो नमक, 500 ग्राम दाल आदि का वितरण किया गया
   इस अवसर पर प्रभारी एसओ बलुआ रामानंद राय ने कहा कि लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद करना भगवान की सेवा करने के समान है. संकट की घड़ी में गरीबों की मदद करना ही इंसानियत है.                                              चौकी प्रभारी अरविंद चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकना है तो हमें लॉक डाउन का पालन करना होगा. बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना आप पुलिस को तत्काल दें, ताकि समय से उनका चेकअप कराया जा सके.                                                कार्यक्रम संयोजक और फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर नदीम अशरफ़ ने कहा कि हमारा फाउंडेशन पिछले उन्नीस सैलून से जनता की सेवा करता आ रहा है. इस कोरोना महामारी में गांव-गांव जाकर हम लोग लोगों की मदद कर रहे हैं, ताकि लॉक डाउन का उन पर कोई असर न पड़े. इस अवसर पर डॉ. राजेश निषाद, टुनटुन ओझा, डॉ. आरके पाठक, डॉ. नूरी अहमदी, राकेश यादव रौशन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.