चकिया: इस्माइलपुर में तैनात सफाई कर्मी की मौत पर , ब्लॉक कर्मियों ने जताया शोक

चकिया: इस्माइलपुर में तैनात सफाई कर्मी की मौत पर , ब्लॉक कर्मियों ने जताया शोक


चंदौली / चकिया, रविन्द्र यादव:  विकासखंड चकिया परिसर में ग्राम पंचायत ग्राम रामलक्ष्मणपुर के राजस्व ग्राम इस्माइलपुर में सफाई कर्मी के पद पर तैनात एक सफाई कर्मी मौत  पर शोक       किया गया. मृत सफाई कर्मी ग्राम बैरी की मूल निवासी थी. शुक्रवार को अपराह्न ढाई बजे उनका देहांत हो गया. इस मौत पर विकासखंड चकिया के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा उनकी आत्मा को शांति प्रदान हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया. सभी दो मिनट मौनवस्था में रहकर संवेदना व्यक्त की गई.
इस दौरान उपस्थित एडीओ पंचायत प्रभारी अशोक कुमार, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजीत कुमार, अनिल कुमार, अवधेश शर्मा, धनंजय कुमार, हरिहर कुमार पाल, शिव शंकर सिंह, लालचंद ,संदीप कुमार, अशोक सोनकर, शिव शंकर सिंह, विजय सोनी, आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे.