चन्दौली, रिपोर्ट-रविन्द्र यादव: जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताला गांव में खेत की मेढ़ बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई.जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को कुल्हाड़ी और गड़ासा से हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया. जहां एक की हालत गम्भीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.वहीं दो अन्य का इलाज चल रहा है
ताला गांव के निवासी रामनिवास (50), चन्द्रमा यादव (40) (शिक्षा मित्र प्रा०वि०ताला बीचबनवां)और रामविलास (45) अपने खेत की मेढ़ बंदी कर रहे थे।इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग घूरहू, सोनू,आलोक सहित आधा दर्जन लोगों से उनका विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने कुल्हाड़ी और गड़ासे से पहले पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसमें रामविलास,चन्द्रमा और रामनिवास गम्भीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आया गया. जहां रामनिवास की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. वहीं दो अन्य का इलाज किया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है