नौगढ़ में ग्राम प्रधान समेत ब्लॉक कर्मियों पर मजदूर सेे पैसा मांगने का आरोप, बीडीओ से की गई शिकायत

नौगढ़ में ग्राम प्रधान समेत ब्लॉक कर्मियों पर मजदूर सेे पैसा मांगने का आरोप, बीडीओ से की गई शिकायत



 नौगढ़( चन्दौली), रिपोर्ट: पीर मुहम्मद
कोरोना जैसी महामारी बीमारी को देखते हूए जहाँ एक तरफ शासन द्वारा हर गरीब को राशन मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. 
वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी ग्राम प्रधान हैं जो मानवता को तांख पर रखकर अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं  कुछ ऐसा ही आरोप लगाते हुए बीडीओ के यहां शिकायत दर्ज कराया गया है.आरोपों को सही माना जाए तो तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरवटिया गांव निवासी रामहरि खरवार पुत्र  गीरधारी खरवार के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत  ग्राम पंचायत मरवटिया में कार्य किया गया है.
जिसमें ग्राम प्रधान श्यामलाल , ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान के कुछ नजदीकी द्वारा प्रार्थी से जबरदस्ती मजदूरी के पैसे में से कमीशन देने का दबाव डाला जा रहा है.                                                              इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ सुदामा यादव को मौखिक रुप से मजदूर द्वारा अवगत करा दिया गया है. खंड विकास अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी को बुलाकर जांच के आदेश दिए गए हैं.  आरोपियों से इसकी पुष्टि के लिए संपर्क का प्रयास किया गया मगर बातचीत नहीं हो पाई.