Purvanchal News Print शहाबगंज (चन्दौली), रिपोर्ट- भूपेन्द्र कुमार: जनपद चन्दौली के शहाबगंज क्षेत्र में ग्राम भोड़सर में कोटेदार श्याम सुंदर यादव द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों निःशुल्क खाद्यान वितरण कराया जा रहा है. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी किया जा रहा है. कोटेदार द्वारा महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सस्ते गल्ले की दुकान के बाहर पानी और साबुन रखा गया है. यहां आने वाले सभी लाभार्थी व्यक्तियों को हाथ धुलवाए जा रहे हैं तत्पश्चात ई-पास मशीन के प्रयोग से पहले और पर्ची लेने के बाद सेनेटाइजर से हाथ को वैक्टीरिया रहित कराया जा रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसा ही कार्य क्षेत्र के सभी लोग करते हैं तो महामारी को एक हद तक रोकने के मदद मिलती रहेगी.इस अवसर पर गुलाब, धनेश, बुल्लू विश्वकर्मा, बब्बल यादव, सोनू रस्तोगी,अजय रस्तोगी,विकास यादव आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे.
चन्दौली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर राशन कार्ड धारकों में हो रहा खाद्यान का वितरण
5/19/2020 07:59:00 pm
Tags