Purvamchal News Print, चन्दौली; उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद क्षेत्र में कटसिला-भोजापुर नहर की पटरी से रोजाना ओवर लोड ट्रकों के गुजरने रास्ता गड्डे में तब्दील हो गया है. मंगलवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के रेवसां(माटीगांव) के पास नाराज ग्रामीणों ने एक गिट्टी लदे ट्रक को रोककर जमकर हंगामा किया. कई घंटे बाद भी पुलिस, परिवहन और खनन विभाग के अफसर मौके पर नहीं पहुंच सके. अधिकारियों की सुस्ती पर लोगों में गहरा आक्रोश है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नो इंट्री से बचने के लिए रोजाना भारी वाहन कटसिला के रास्ते भोजापुर होते हुए सकलडीहा की ओर जाते हैं वहीं ऐसे वाहनों को पास कराने के लिए स्थानीय स्तर के कुछ लोग भी संलिप्त है. जबकि ओवर लोड ट्रकों के गुजरने से सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है और जगह-जगह गड्ढ़े भी बन चुके है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों से गुहार लगाई गई. परन्तु इसके बाद प्रशासनिक अमले को लोग सक्रिय नहीं हुए. चेताया कि अगर जल्द भारी वाहनों पर रोक नहीं लगाया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे. इस संबंध में सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि भारी वाहनों को रोकने के लिए सड़क पर पिलर लगाए गए थे. लेकिन संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने पिलर को उखाड़ दिया है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा.