चन्दौली: धानापुर रजवाहा के पटपरा माइनर की खुदाई से किसान खुश, मनरेगा के तहत मजदूर कर रहें काम

चन्दौली: धानापुर रजवाहा के पटपरा माइनर की खुदाई से किसान खुश, मनरेगा के तहत मजदूर कर रहें काम

 चन्दौली: चन्दौली जनपद के धानापुर रजवाहा से संबद्ध पटपरा माइनर की 1200 मीटर की खुदाई मनरेगा के मजदूरों द्वारा कराई जा रही है.
जिससे किसानों की लंबे समय से खुदाई की मांग पूरी होने की उम्मीद जग गई है.                       इससे लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों को फायदा होगा. वही खुदाई कार्य में लगे 17 मजदूरों को रोजगार का अवसर भी मिल रहा है.
सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर जब किसानों के खेतों में पानी की जरूरत पड़ती थी उसी वक्त सिंचाई विभाग द्वारा माईनर की साफ-सफाई का कार्य कोरमपूर्ति के हिसाब से किया जाता रहा. लेकिन इस बार किसानों की मांग पर पटपरा माइनर की खुदाई मनरेगा मजदूरों द्वारा किया जा रहा है.                                          इससे क्षेत्र के दान के पूरा, शहरोंई, पटपरा, टडिया सहित आधा दर्जन गांवों के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने में काफी सहूलियत होगी.         
मालूम हो कि इस नहर की खुदाई ठेकेदार अमन तिवारी के द्वारा कराया जा रहा है. इसे लेकर  क्षेत्रीय किसान रामनिवास मिश्रा, जगत चौहान, राजकुमार पप्पू, वीर प्रताप सिंह ,राजेश चौहान, अनिल चौहान आदि ने खुशी जाहिर की किया है.