Purvanchal News Print दुर्गावती/कैमूर रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा:बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा व कर्मनाशा के बीच सीमा सरहद पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को लालू रसोई भोजनालय कैंप लगाकर फ्री में दूरदराज से आने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन होने के कारण लगातार विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर बिहार की सीमा में पहुंच रहे हैं.
जहां राजद के द्वारा गरीबों की मदद के लिए लालू की रसोई नाम से राजद का बैनर लगाकर प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में भोजन खिलाया जा रहा है.
जो कैमूर प्रशासन को अच्छा नहीं लग रहा है. और बॉर्डर पर राजद का बैनर पोस्टर समेत कैंप को हटाने पहुंचे मोहनिया एसडीएम शिव कुमार रावत तथा डीएसपी रघुनाथ सिंह के साथ दर्जनों पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर भोजनालय कैंप व बैनर को हटाने का आदेश दे दिया.
जहां पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा बार -बार अधिकारियों से कहा गया कि हम लोग अपने हाथों से अपने पार्टी का बैनर व भोजनालय कैंप को नहीं हटाएंगे.
आपको हटाना है तो आप स्वयं हटा दीजिए. कुछ कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में मशगूल थे.
करीब घंटों पुलिस पब्लिक का ड्रामा चलता रहा लेकिन भोजनालय कैंप व बैनर नहीं हट पाया.
इस संबंध में राजद के कार्यकर्ताओं से पूछे जाने पर बताया कि इस लॉक डाउन के विषम परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है, क्या यह गुनाह है?
यहां से लेकर विभिन्न जगहों और महानगरों तक बहुतेरे सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी देकर सेवा कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर लालू रसोई भोजनालय कैंप लगाकर प्रवासी मजदूरों को फ्री में भोजन कराया जा रहा है.
जो यहां के शासन प्रशासन के लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है. कैमूर जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के जितने सीमावर्ती बॉर्डर हैं सभी सीमाओं पर राजद भोजनालय कैंप लगाकर प्रवासी मजदूरों को फ्री में भोजन कराया जा रहा है.
लेकिन ऐसा प्रशासनिक ड्रामा पूरे बिहार में कहीं नहीं हुआ है.
जो आज यहां कैमूर पुलिस प्रशासन के लोग कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत में नमो आहार का पैकेट दिया जा सकता है.
तो लालू रसोई को मजदूरों को बांटा जा सकता है.
क्या कहते हैं एसडीएम मोहनिया ?
यहां के एसडीएमशिव कुमार रावत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर बिना परमिशन लिए पार्टी का बैनर व भोजनालय कैंप लगाकर शिविर चलाया जा रहा है जो गलत है. नहीं हटाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यहां के एसडीएमशिव कुमार रावत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर बिना परमिशन लिए पार्टी का बैनर व भोजनालय कैंप लगाकर शिविर चलाया जा रहा है जो गलत है. नहीं हटाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए आरजेडी के द्वारा चलाए जा रहे , लालू रसोई की लोकप्रियता से घबरा कर उसे उजाड़ने में लगी है बिहार सरकार।
और कहा कि सरकार इन रसोइयों पर बीजेपी और जेडीयू का बैनर लगा ले लेकिन प्रवासी मजदूरों गरीबों के पेट पर लात ना मारे।