दुर्गावती/कैमूर, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम जेवरी की रहने वाली वर्षा कुमारी मौर्य ने बिहार बोर्ड से हाई स्कूल में 94% लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त की है. इस सफलता पर समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव उसके घर जाकर वर्षा कुमारी मौर्या को बधाई दी एवं शॉल व उपहार देकर सम्मानित किए, साथ ही दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देकर आगे की पढ़ाई के लिए हौसला बढ़ाया.
समाजसेवी सतीश यादव ने उसे हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉप टेन की सूची में आने वाली वर्षा कुमारी मौर्य के पिता सुरेश कुशवाहा एवं माता मंजीता देवी की चार संतानें हैं. उनमें वर्षा सबसे छोटी पुत्री है. इन्हें चारों संताने बेटियां ही हैं. इसके पिता सुरेश सिंह एक ट्रक ड्राइवर होने के बावजूद बेटियों की परवरिश एवं पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं होने दिया.
जहां बेटी वर्षा कुमारी ने कैमूर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
वही उसके माता-पिता ने अपने बेटियों को बेटों से भी ज्यादा मान सम्मान देकर एक मिसाल कायम की है. जबकि सुरेश कुशवाहा की एक बड़ी बेटी सीआरपीएफ में भर्ती होकर देश की सेवा कर रही है.
वर्षा ने सतीश यादव उर्फ पिंटू को बताया कि वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है. ताकि लोगों की सेवा कर सके.