कैमूर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल

कैमूर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल

 

 दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर बुधवार की सुबह कर्मनाशा पावर ग्रिड के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से दो बाइक सवार घायल हो गए.                                    जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. ये बाइक सवार अपने गांव से दोस्त के साथ चंदौली जा रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गोरारी गांव निवासी संतोष कुमार शर्मा एवं चेनारी थाना क्षेत्र के ममरेज गांव के रहने वाले बीएमपी के जवान उमेश कुमार पांडे दोनों अपने गांव से बाइक द्वारा चंदौली के लिए जा रहे थे.
दोनों बाइक सवार जैसे ही यूपी बिहार बॉर्डर कर्मनाशा पावर ग्रिड के सामने पहुंचे ही थे, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए और घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
स्थानीय लोगों की सूचना पर दुर्गावती पुलिस दोनों घायलों को एनएचआई विभाग के एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मोहनिया अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार शर्मा उम्र 45 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं दूसरे तरफ घायल भी बीएमपी जवान का इलाज चल रहा है.                                          इस संबंध में दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी मृतक का डेड बॉडी थाने नहीं पहुंचा है.                           डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घायल बीएमपी जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है .