दुर्गावती: यूपी-बिहार बॉर्डर पर रवि कुमार सिन्हा ने संभाला मोर्चा, प्रवासी मजदूरों के आवभगत में जुटा है प्रशासन

दुर्गावती: यूपी-बिहार बॉर्डर पर रवि कुमार सिन्हा ने संभाला मोर्चा, प्रवासी मजदूरों के आवभगत में जुटा है प्रशासन


दुर्गावती( बिहार), रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा: यूपी- बिहार बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के आगमन की संख्या में काफी इजाफा होता जा रहा है. यहां पैदल और साइकिल से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं. जहां शासन-प्रशासन ने इन सभी के लिए भोजन पानी का व्यवस्था किया है ,वहीं सभी प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस के द्वारा उनके गृह जिला भेजा जा रहा है.   मजदूरों को घर वापसी के आदेश के बाद बीते 3 दिनों में लगभग 60 बसों से 12000 से अधिक मजदूरों को उनके गृह जिला के लिए भेजा जा चुका है.
किसी को कोई परेशानी ना होने पाए इसको देखते हुए यूपी बिहार बॉर्डर सीमा खजुरा गांव के समीप दर्जनों काउंटर बनाए गए हैं. और माइक से अलाउंस भी किया जा रहा है ताकि किसी को असुविधा न हो. इसे देखते हुए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. यहां अधिकारी लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं. मजदूरों के काउंटर , टेंट और रास्तों को लगातार दो-दो घंटे पर सैनिटाइज कराया जा रहा है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी 
 जिला कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि मजदूरों के भारी संख्या में आने की सूचना पर बॉर्डर पर लगभग दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को लगाया गया है. प्रवासी मजदूरों को धूप में खड़ा न  होने पाए , 
इसको देखते हुए टेंट हाउस की व्यवस्था की गई है और प्रवासी लोगों के लिए शुद्ध पीने का पानी के साथ खाना का व्यवस्था कराया गया है.अन्य प्रांतों से आने वाले सभी प्रवासी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उनका नाम, पता नोट किया जा रहा है और सभी को खाना खिलाने के बाद उनके गृह जिला बस द्वारा पहुंचाया जा रहा है. बसों में उतने ही लोगों को बैठाया जाता है जितना बसों का सीट है और सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ध्यान रखा जा रहा है. मौके पर दुर्गावती प्रखंड समन्वयक सरोज कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दुर्गावती शिवेंद्र पांडे व प्रदीप कुमार आदि दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे.