NEWS UPDATE : यूपी के औरैया में भीषण हादसा मजदूरों पर ट्रॉलर पलटा 24 मरे, पैंतीस घायल

NEWS UPDATE : यूपी के औरैया में भीषण हादसा मजदूरों पर ट्रॉलर पलटा 24 मरे, पैंतीस घायल

Purvanchal News Print, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औरैया में गांव लौट रहे मजदूरों भीषण हादसा का शिकार हो गए हैं. ओरैया के DM अभिषेक सिंह ने बताया: "सुबह 3:30 बजे का हादसा है, इसमें 23लोगों की मौत हुई है. 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादातर ​लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं. वही यह भी चर्चा है कि एक चाय की दुकान पर खड़े मजदूरों पर एक ट्रॉलर पलटने से 23 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि हादसे में 35 मजदूर घायल हैं. यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक ट्रालर में चूना लदा जा रहा था.बताया जा रहा है हादसे के शिकार मजदूर भी एक ट्रक से दिल्ली से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जा रहे थे. उस दौरान यह घटना घटी है.जब वह ट्रक उतर कर नीचे चाय पी रहे थे. तभी यह हादसा हुुआ.

देश में कोरोना संक्रमण की वजह से इस संकट के चलते 24 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन की वजह से यातायात सेवाएं ठप हैं. जिसके चलते प्रवासी मजदूरों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव के अनुसार 24 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को पीजीआई सैफई में रेफर कर दिया गया है. खबरों के अनुसार ट्रकों में सवार मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे. लॉकडाउन के बीच पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की सड़क पर होने वाली मौतों का सिलसिला अब बढ़ने लगा है. एक बार फिर सड़क हादसे ने मजदूरों को अपना शिकार बनाया और 24 प्रवासी सिर्फ संख्या बनकर रह गए. चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव के अनुसार 24 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को पीजीआई में रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रकों में सवार मजदूर राजस्थान से बिहार और झारखंड जा रहे  गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच हाईवे पर इन दिनों दर्द का अंतहीन सिलसिला चल रहा है. रोजी-रोटी के संकट के बीच प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौटने की चाह में लगातार सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. अभी बीते दिनों यूपी के जालौन में प्रवासी मजदूरों से भरी गाड़ी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई थी.इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 मजदूर घायल हो गए थे. वहीं इससे पहले भी मुजफ्फरनगर में रोडवेज की बस ने मजदूरों के एक समूह को कुचल दिया था.