Breaking News: सोनभद्र के डाला में ट्रक व क्रशर हौबा वाहन के भीषण टक्कर में दो घायल, बुरी स्थिति में सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती
5/15/2020 11:57:00 pm
Purvanchal News print सोनभद्र: उत्तर प्रदेश सोनभद्र जनपद में डाला के वैष्णो देवी मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात्रि में ट्रक और क्रशर हैबा गाड़ी के भीषण टक्कर में दो लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर है .खबर पाकर मौके पर पहुंचे सरकारी एंबुलेंस से उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया है,जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है. घायलों में शक्ति सिंह व सरवन सिंह गांव सुकृत के रहने वाले बताए गए हैं.
Tags