चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सदर कोतवाली के हिनौती गांव के समीप डाउन लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से 04 सदस्य की मौत हो गयी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया.पुलिस घटना को आत्महत्या मान कर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं दुर्घटना की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. कुछ लोग इन्हें मजदूर भी बता रहे हैं.
मंगलवार की रात्रि 8 बजे एक परिवार के चार लोग हाजीपुर जोन के मझवार गंजख्वाज़ा स्टेशन के बीच खम्भा नंबर 660/25जिसमे 2 लड़कियां , एक महिला और एक पुरुष ने आत्महत्या कर लिया. इसकी जनकारी ट्रेन के ड्राइवर ने बिछिया केबिन पर दिया. ड्राइवर ने बताया कि 660/25 खम्भा नंबर के पास पटरी पर लेटे है. गेट मैन ने इसकी जानकारी सदर कोतवाली को दिया. आत्महत्या की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल,अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद, सीओ सदर कुँवर प्रभात, सदर कोतवाल गोपाल गुप्ता, सैयदराजा इंस्पेक्टर सन्तोष राय मौके पर पहुंच गए. पुलिस मौके पर पहुंच कर आस पास के लोंगो से पूछ ताछ किया लेकिन पहचान नही हो सका है. पुलिस चारों शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया. खबर पाकर मौके पर डीआरएम के भी पहुंचने की रिपोर्ट है.