Breaking News: सूरत से श्रमिकों को लेकर यूपी के प्रयागराज आ रही ट्रेन के 20 डिब्बे पीछे छूटे, रेल प्रशासन में मचा हड़कम्प

Breaking News: सूरत से श्रमिकों को लेकर यूपी के प्रयागराज आ रही ट्रेन के 20 डिब्बे पीछे छूटे, रेल प्रशासन में मचा हड़कम्प

Purvanchal News Print , लखनऊ: प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात स्थित सूरत से उत्तर प्रदेश स्थित पूर्वांचल के प्रयागराज  के लिए आ रही श्रमिक ट्रेन के 20 डिब्बे पीछे छूट गए. वहीं इंजन के साथ बाकी ट्रेन आगे निकल गयी. यह जानकारी गार्ड ने स्टेशन मास्टर को दी तो हड़कम्प मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार इंजन के साथ 3 बोगी भटौली स्टेशन से अलग होकर आगे निकल गयी और 20 डिब्बे पीछे छूट गए. फंसे हुए लोग बिना पानी के बेहाल हैं.इसे लेकर रेल अधिकारियों के बीच हड़कम्प मच हुआ है.