हादसा: यूपी के हरदोई में सड़क किनारे बैठे तीन युवकों को पिकअप वाहन ने कुचला, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पांच मजदूर वाहन पलटने से मरे

हादसा: यूपी के हरदोई में सड़क किनारे बैठे तीन युवकों को पिकअप वाहन ने कुचला, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पांच मजदूर वाहन पलटने से मरे

Purvanchal News Print, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार की सुबह तेज रफ्तार की पिकअप वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. यह घटना बिलग्राम क्षेत्र में हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलग्राम कोतवाली इलाके के हरदोई - कन्नौज मार्ग पर जफरपुर गांव के पास आज सुबह 6:00 बजे पांच युवक सड़क पर दौड़ लगाने के लिए गांव से बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे, इसी बीच बिलग्राम की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और युवकों को कुचलते हुए खाई में पलट गई. इनमें तीन की मौके ही मौत हो गई तथा दो घायल हो गए. पिकअप वाहन से युवकों के कुचलने की खबर मिलते ही आसपास के लोग भारी संख्या में जुड़ गए. बिलग्राम कोतवाल की कोतवाली पुलिस भी भागते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है .इस घटना के बाद कुछ लोग विरोध भी जताने का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से पांच मजदूरों के मरने की खबर है. इसमें तीन लोग पूरी तरह से घायल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब नरसिंहपुर जिले के मोगरा नीचे थाना क्षेत्र में श्रमिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.