Chandauli Breaking News : कोरोना वायरस के लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे चन्दौली के रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर इस लिंक करें क्लिक-http://echandauli.in/Migrant_worker/migrant_worker_registration.aspx
Harvansh Patel5/03/2020 11:57:00 am
chandauli जिला प्रशासन ने e chandauli portal लांच कर दिया है जिस पर अपने गृह जनपद में आने के लिए आप इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकें. सबसे पहले आप google या किसी अन्य ब्राउजर पर e-chandauli portal पर लिखकर सर्च करें तो खबर में दिए इमेज की तरह खुल जायेगा. आप इसमें स्वयं से सम्बंधित ब्यौरे लिख दें. इसमें जो कलम बने हुए हैं उनमें पहला प्रार्थी का नाम , फिर पिता का नाम,उसके बाद आयु, फिर चौथे कालम में मोबाइल नम्बर और पांचवे कलम में जिस प्रदेश में फंसे हैं उसका उल्लेख करें। छठवें नम्बर के कलम में उस प्रदेश के जिले का नाम डालना है जहां आप फंसेे हुए हैं और कुल कितने लोग आप के साथ हैं, इसका भी उल्लेख करना है. इसके बाद submit पर क्लिक कर दें, अगर आपको ऐसा लगता है कि कुछ गलत लिख दिया है तो आप return पर क्लिक कर वापस भी आ सकते हैं..खबर जारी... यह है जारी किया गया लिंक का विवरण: http://echandauli.in/Migrant_worker http://echandauli.in/Migrant_worker/migrant_worker_registration.aspx