Breaking News: Chandauli में चार और कोरोना पॉजिटिव पाए गए, कुल संख्या हुई सात

Breaking News: Chandauli में चार और कोरोना पॉजिटिव पाए गए, कुल संख्या हुई सात


Purvanchal News Print                       चन्दौली: उत्तर प्रदेश के chandauli जनपद में कोविड जांच रिर्पोट में शनिवार को चार और व्यक्तियों की रिर्पोट पाॅजटीव निकली है , इस प्रकार  चन्दौली में अब तक कुल 7 व्यक्ति   पॉजिटिव निकल चुके. इन पॉजिटिव मरीजों के रहन सहन के क्षेत्रों में  प्रशासन आने जाने पर रोक लगाते हुए हॉटस्पॉट बनाने अथवा रेड इलाका घोषित करने में जुट गया है.  खबर है कि इन सभी का नमूना 13 मई  को जांच हेतु लिया गया था. मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा आये 3 व्यक्ति क्रमशः ग्राम-बेन, (ब्लाक-शहाबगंज), ग्राम-दोहरी कला इलिया, (ब्लाक-शहाबगंज) ग्राम-जसुरी (ब्लाक-चन्दौली) के रहने वाले है एवं एक  व्यक्ति गुरूग्राम से आया था जो ग्राम-रघुनाथपुर(ब्लाक-चन्दौली) थाना बुबरी का निवासी है। इन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है इसके अतिरिक्त  एक पॉजिटिव रिपोर्ट जनपद मिर्जापुर के ग्राम-जफलपुरा (ब्लाक-जमालपुर) के व्यक्ति का है जो मुम्बई महाराष्ट्र से आया है. इसके पहले ही 3 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.