Chandauli News: शहाबगंज में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, लापरवाह बनें हैं अधिकारी

Chandauli News: शहाबगंज में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, लापरवाह बनें हैं अधिकारी


Purvanchal News Print शहाबगंज/चन्दौली, रिपोर्ट-रविन्द्र यादव: विश्व कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है, जिसके मद्देनजर देश में तृतीय चरण का लॉक डाउन चल रहा है।शासन प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सख्त निर्देश जारी है.इसके बावजूद विकास खण्ड कार्यालय पर कहीं पर लापरवाही का चेहरा भी दिख रहा है ब्लाक पर स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है तो दूसरी ओर कुछ मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज पर पुलिस प्रशासन के न होने के कारण बाहर से आये लोग इधर से उधर घूम रहे हैं. यदि यहां पर जाँच करने की व्यवस्था सही होती तो बाहर के आए लोग नियमानुसार अपना चेकअप करा सकते थे और उनको समझाया जा सकता था. इस अव्यवस्था में प्रभारी चिकित्साधिकारी की भी कमी नजर आ रही है क्योंकि वह प्रशासन की कोई भी सहायता नहीं ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभाई जा रही है और बाहर से आए लोग कहीं भी घूम रहे हैं. किसी भी दुकान पर चले जा रहे हैं कोई उनका पहचान नहीं हो रहा है. वहीं पर अगर कोई पुलिस प्रशासन होती तो इस व्यवस्था को सुचारू रूप से सावधानीपूर्वक बरता जाता और इस वैश्विक महामारी से बचा जाता है.  प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसी समस्याओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सावधानीपूर्वक जाँच हो और क्षेत्र के सभी गांव में बाहर से आ रहे श्रमिकों और अन्य लोगों को गांव के बाहर ही क्वारंटाईन रखने की भी जरूरत है. और उन्हें बाहर ही सभी चीजें उपलब्ध कराया जाय. थाना प्रभारी के पुलिस भेजने बावजूद भी पुलिस की तरफ़ से लापरवाही देखने को मिल रही है.