Purvanchal News Print चंदौली: उत्तर प्रदेश में चन्दौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के अदसड़ गांव में जातीय संघर्ष के बाद तनाव को देखते हुए सोमवार को लखनऊ बाराबंकी से आई डेढ़ सेक्शन पीएसी की तैनाती कर दी गई. पीएसी के जवानों ने गांव का भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया है. जहां आज जरूरत है कोरोना संक्रमण से लड़ने की, वहीं इस गांव में जातीय संघर्ष में अशांति फैलाया जा रहा है. नतीजतन गांव में दोनों पक्षों की ओर से 40 लोगों के विरुद्ध शांति भांग के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना में मामले के आरोपितों पकड़ने के लिए तीन थानों की पुलिस दबिश भी दे रही है. ज्ञातव्य हो कि अदसड़ गांव में बीते शनिवार को युवकों के बीच पहले की दुश्मनी को लेकर अंदरूनी तनाव की वजह से कुएं के पास बैठने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चौदह लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 15 के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है. अब तक दोनों तरफ से 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. बीते रविवार को घटना के दूसरे दिन भी दोनों पक्षों में अचानक गाली गलौज में दोनों पक्षों के बीच झड़प होने लगी थी. बीती रात मड़ई फूंकने की भी चर्चा सामने आई थी. हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए ग्रामीणों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दिया. इस घटना के मद्देनजर कंदवा सहित धानापुर और सकलडीहा पुलिस के साथ सीओ सकलडीहा ने भी गांव में भ्रमण किया. खबर है कि आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश भी दी जा रही है. इस तनाव की वजह से गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिले के आला अग्सरो ने आगे कोई वारदात ना होने पाए सोमवार को डेढ़ सेक्शन पीएसी की तैनाती कर दी. इस संबंध में सीओ सकलडीहा जगत कनौजिया कहते हैं कि गांव की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जब तक माहौल शांत नहीं होगा गांव में पीएसी कैंप करती रहेगी.
Breaking News: Chandauli में कोरोना के बीच शांति व्यवस्था के लिए अदसढ़ में पीएसी की तैनाती
5/18/2020 11:10:00 pm
Tags