Breaking News: दो तस्कर सहित 40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक में छिपाकर पंजाब से बिहार ले जा रहे थे 425 पेटी अंग्रेजी शराब

Breaking News: दो तस्कर सहित 40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक में छिपाकर पंजाब से बिहार ले जा रहे थे 425 पेटी अंग्रेजी शराब

                  Purvanchal News Print लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार को सुल्तानपुर के कूरेभार क्षेत्र में ट्रक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसकी कीमत करीब चालीस लाख आंकी गई है. यहां एसटीएफ के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुखबीर की सूचना दी कि कुछ तस्कर अंग्रेजी शराब लेकर पंजाब से बिहार जा रहे हैं. सूचना पाते ही प्रयागराज की एसटीएफ फील्ड इकाई कूरेभार पुलिस को साथ लेकर जमाली चेक पोस्ट पर बताए हुए वाहन का इंतजार करने लगी. कुछ देर बाद एक ट्रक जमोली चेक पोस्ट पर आया. जिसे रोककर चेकिंग की गयी. इस ट्रक में तलाशी के दौरान 425 अंग्रेजी शराब की पेटी अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई पुलिस ने मौके से लुधियाना निवासी जसविंदर सिंह व परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के इस गुड वर्क की काफी सराहना की जा रही है, लेकिन इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के दौरान भी पुलिस तस्कर अपने धंधे को अंजाम देने में पूरी लगन के साथ लगे हुए हैं हालांकि 425 पेटी ट्रक से बरामदगी को पुलिस की सक्रियता मानी जा रही है.