Breaking News Purvanchal News Print ग्यारह साल का बालक गुल्लक में इकठ्ठा हुए 1135 रुपये को पीएम केयर्स फण्ड में देने पहुंचा सीओ सदर दफ्तर

Breaking News Purvanchal News Print ग्यारह साल का बालक गुल्लक में इकठ्ठा हुए 1135 रुपये को पीएम केयर्स फण्ड में देने पहुंचा सीओ सदर दफ्तर



  चन्दौली, रिपोर्ट-उमाशंकर कुशवाहा : जनपद चन्दौली के मुगलसराय दांडी गांव के रहने वाले विनोद तिवारी का बेटा कृष्ण आनंद तिवारी ने आज ऐसा कर दिखाया कि उसकी चौतरफा सराहना हो रही है. यह बालक अपने गुल्लक को फोड़कर उसमें इकठ्ठा किया हुआ 1135 रुपये को पीएम केयर फंड में दान कर दिया. इसे जमा करने के लिए वह अपने अभिभावक के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के दफ्तर में पहुंच गया. जानकारी के अनुसार कृष्ण आनंद की अभी 11साल हुआ 
है. इस कोरोना संक्रमण के बीच स्वयंसेवी संस्थाओं, राजनेताओं सामाजिक कार्य मे जुड़े लोगों द्वारा पीएम, मुख्यमंत्री व डिस्ट्रिक्ट राहत कोष में धन जमा करने की प्रेरणा लेकर उसने अपना गुल्लक फोड़ डाला. खबर है कि गोल्लक फोड़ने के बाद उसमें निकले 1135 रुपये को लेकर वह क्षेत्राधिकारी कार्यालय सदर चंदौली में पहुंचा. और सीओ सदर से मिलने की इच्छा जाहिर की और बताया कि मैं ग्राम दांडी से आया हूं और सीओ साहब से मिलकर अपने गुल्लक में जमा किए हुए पैसे को पीएम राहत फंड में जमा करना चाहता हू. जब यह सूचना क्षेत्राधिकारी सदर को दी गई  तब वे उस बच्चे से फौरन मिले. तब कृष्ण आनंद तिवारी ने अपने गुल्लक का सारे पैसे 1135 रुपए निकालकर सीओ सदर के हांथों में सौंप दिया. जिसके उपरांत क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा 1135 रूपये को पीएम केयर फंड में ऑनलाइन जमा करा दिया गया. इस बच्चे की
कोरोना संक्रमण के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व मदद की पूरे जनपद में चर्चा हो रही है.