ब्रेकिंग न्यूज: Purvanchal News Print, उत्तर प्रदेश के इस जनपद में पुलिस पर हमला 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
5/13/2020 06:01:00 pm
ओरैया: उत्तर प्रदेश के ओरैया जनपद में एक महिला की घरेलु हिंसा की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत करीब 50 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को ओरैया में जनपद के अजित मल क्षेत्र के पूठा गांव में मंगलवार को सरिता नामक महिला द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायत की गई थी. जिसकी तहकीकात के लिए पहुंचे पुलिस जवान जब घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे थे और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की, तभी गांव के कुछ अपराधी तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद तनाव को देखते हुए ओरैया पुलिस काफी सतर्क हो गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.
Tags