Breaking News Purvanchal News Print: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे

Breaking News Purvanchal News Print: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे


नई दिल्ली: रविवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया.उन्हें अस्पताल के कार्डियो-थोरेसिक वार्ड में में रखा गया है  खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दवा रिएक्शन के कारण रविवार की देर रात एम्स में भर्ती कराया गया था.उनकी हालत स्थिर बताई गई है. एम्स के सूत्रों के अनुसार सोमवार को डॉ सिंह की स्थिति को स्थिर बताते हुए कहा कि उनका इलाज कर रहे डॉक्टर दल की देखरेख में रखा गया है. उन्होंने बताया कि  दवा के  इस्तेमाल से रिएक्शन होने के कारण डॉक्टरों की निगरानी में रखने व जरूरी जांच के लिए उन्हें भर्ती कराया गया है. बुखार के अन्य कारणों  का पता करने के लिए जांच की जा रही है. उनको देखभाल की जरूरत है. पूर्व प्रधानमंत्री को रविवार देर रात एम्स में कार्डियो थोरेसिक वार्ड में भर्ती कराया गया.  87 वर्षीय श्री सिंह की 2009 में बाईपास सर्जरी हुई थी. कांग्रेसी नेता डॉ सिंह राज्यसभा के सदस्य हैं.