Purvanchal News Print, चन्दौली: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में चन्दौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली अन्तर्गत चतुर्भुजपुर बाजार स्थित रसराज चौराहे पर कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर लगातार दिन-रात जनता की सेवा में लगे कोरोना वारियर्स सकलडीहा कोतवाली प्रभारी सतेंद्र यादव, सब इंस्पेक्टर अक्षय लाल यादव तथा सकलडीहा थाने के तमाम कांस्टेबल के साथ बरठी गांव निवासी पत्रकार सोनू पटेल आदि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामवासियों द्वारा गमझा व पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया. समाजसेवी अचरज यादव ने कहा कि अपना घर- परिवार छोड़कर पुलिस, पत्रकार दिन- रात आम जनमानस को इस महामारी से बचाने में लगे हुए हैं. इन्हें सम्मानित करने में गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने प्रशासन व पत्रकार बंधुओं के साथ ही क्षेत्रीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर अजय यादव ,राकेश यादव , पुर्नवासी यादव (पत्रकार) ,मनोज, संदीप, संजय, राजू, अजय जैसवाल, बसंत, अनुराग, भगवानदास,अरविंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
सकलडीहा में कोरोना योद्धाओं को गमछा भेंटकर व पुष्प वर्षा के साथ किया गया सम्मानित
5/11/2020 11:12:00 am
Tags