Breaking News Purvanchal News Print, अलीनगर में युवक की लाश रेल पटरी पर मिली, हत्या की आशंका

Breaking News Purvanchal News Print, अलीनगर में युवक की लाश रेल पटरी पर मिली, हत्या की आशंका


चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के बसरतिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक किनारे मंगलवार की सुबह शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर जुटी भीड़ ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है 
अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी सरंगी यादव का पुत्र आकाश यादव 20 वर्ष सोमवार की देर शाम घर से भोजन करने के बाद बाहर निकला तो मां रीता देवी ने पूछा तो उसने तुरंत वापस लौटने की बात कही. लेकिन देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी . लेकिन कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए रेलवे लाइन किनारे पहुंचे तो आकाश का शव देख सन्न रह गए. इसकी तुरंत जानकारी परिजनों को दी गई. वे
 रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों सहित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. इस संबंध में पूछे जाने पर एस आई गिरीश चंद्र राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. घटना की जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. 
बता
दें कि सरंगी यादव मजदूरी कर आकाश छोटे पुत्र विकास ,पत्नी रीता देवी के साथ घर का खर्च उठा रहे थे  जैसे ही आकाश बालिग हुआ तो बसरतिया गांव के ही एक व्यक्ति का पिकअप चलाकर घर का खर्चा चलाने में पिता का सहयोग करने लगा. लेकिन मंगलवार को हुई घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.