Breaking News Purvanchal News Print दमन-दीव से पैदल घर जा रहा बिहार के रामगढ़ का अधेड़ श्रमिक ने चन्दौली में दम तोड़ा

Breaking News Purvanchal News Print दमन-दीव से पैदल घर जा रहा बिहार के रामगढ़ का अधेड़ श्रमिक ने चन्दौली में दम तोड़ा


चन्दौली/कैमूर: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद अंतर्गत सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर के पास यूपी-बिहार सीमा पर तेजोपुर गांव के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग पर दमन-दीव से पैदल घर जा रहे पचास वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक मानिकचंद साव बिहार प्रान्त के कैमूर जनपद में रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनारपुर गांव का निवासी है. खबर पाकर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है. जानकारी के मुताबिक बिहार प्रान्त के कैमूर जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव निवासी श्री मानिकचंद (50 वर्ष )अपने साथियों के साथ दमन दीव में काम करता था. कोरोना महामारी में लॉक डाउन में वहां फैक्ट्रियों में काम बंद हो जाने उसके सामने तंगी आ गई. जब उसे ट्रेन व बस का साधन घर पहुंचने के लिए नहीं मिला तो  वह वहां से अपने बीस साथियों के साथ पैदल ही चल पड़ा. कभी ट्रक से तो कभी बस से चलते हुए 1500 किलोमीटर दूरी पैदल तय करने के बाद वह बीमार हो गया था. इस हालत में भी वह पैदल यात्रा कर रहा था. सोमवार की रात चन्दौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर तेजोपुर गांव के सामने उसकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई थी .जब तक उसके साथी  स्थानीय हॉस्पिटल ले जाते तब तक उसने दम तोड़ दिया. यहां से उसकी गांव की दूरी महज 40 किलोमीटर ही बची थी, तभी उसकी जान चली गई. पुलिस ने बताया कि अधेड़ के मरने की खबर परिजनों को दे दी गई है.