Breaking News: SP Chandauli ने कहा, "होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों द्वारा दिये गये निर्देशों के उल्लंघन पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कठोर कार्रवाई "

Breaking News: SP Chandauli ने कहा, "होम क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों द्वारा दिये गये निर्देशों के उल्लंघन पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कठोर कार्रवाई "

       Purvanchal News Print,चन्दौली:  जनपद में होम क्वारेंटाइन किये गये लोगों द्वारा दिये गये आदेशों-निर्देशों का उल्लंघन करने की मिल रही सूचनाओं पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमंत    कुटियाल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल गांव के बाहर बनें क्वारेंटाइन स्थलों पर सिफ्ट कराया जाएं.                                  उन्होंने कहा है कि बार-बार पुलिस प्रशासन द्वारा दिये जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश के बाबजूद ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही कि होम क्वारेंटाइन किया गया व्यक्ति बाहर घूम रहा और नियमों का पालन नहीं कर रहा, ऐसे लोगों को दूसरों की तो छोडिए अपने परिजनों के जीवन का भी कोई भय नहीं. चन्दौली पुलिस ऐसे सभी लोगों को आगाह करती है कि आप सब होम क्वारेंटाइन में तनिक भी लापरवाही ना बरतें और इसे अन्यथा में ना लें, दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करें,  जिससे स्वयं सहित अपनों को इस महामारी से सुरक्षित रख सकें.