Purvanchal News Print दुर्गावती /कैमूर, रिपोर्ट: sanjay malhotra: बिहार प्रान्त के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती थाना क्षेत्र में यूपी बिहार बॉर्डर सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप प्रवासी मजदूरों का बिहार में आने का सिलसिला लगातार जारी है. मजदूरों के आने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां जुटी भीड़ में एक 10 वर्षीय बच्ची अपने मां बाप से बिछड़ गई है. मां-बाप से बिछड़ जाने के बाद बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि में प्रवासी मजदूरों का भारी-भरकम भीड़ होने के कारण बच्ची 10 वर्षीय रेखा कुमारी पिता मंटू बिंद ग्राम दखमारी मठिया थाना अर्पित जिला अरवल निवासी बताया जा रहा है. जो अपने माता-पिता से बिछड़ गया है. बताते हैं कि उसके माता-पिता ट्रेन में सवार होकर चले गए और बच्ची यही खजुरा बॉर्डर पर छूट गई. जिसको शासन-प्रशासन के लोगों ने बैठाया है. पुलिस का कहना है कि उसे महिला पुलिस के साथ उसको उसके घर भेजा जाएगा.
Breaking News: UP- Bihar Border पर मां-बाप से बिछड़ गई दस वर्षीय बच्ची, रो- रो कर हुआ बुरा हाल
5/18/2020 06:29:00 pm
Tags