Breaking News: कैमूर में समाजसेवियों ने पांचवें दिन भी बांटे प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी

Breaking News: कैमूर में समाजसेवियों ने पांचवें दिन भी बांटे प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी


कैमूर, रिपोर्ट संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र के देेव कली के समीप नेशनल हाईवे फोरलेन सड़क पर समाजसेवियों के द्वारा टेंट हाउस लगाकर पलायन कर रहे  प्रवासी मजदूरों को पूड़ी , सब्जी तथा बिसलेरी का पानी वितरण कराया जा रहा है.
 देवकली गांव के समाजसेवियों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रवासी मजदूरों को भोजन बांटने का कार्य कर एक मिसाल कायम कर दिया है. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में लाक डाउन का चौथा चरण  की स्थिति बनी हुई है . विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूर ट्रेन से सफर कर रहे हैं.
 तो कुछ पैदल के रास्ते व साइकिल को ही अपना साधन बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर जाते नजर आ रहे हैं.
जिन्हें सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों को पूड़ी सब्जी और पानी का व्यवस्था कराया गया है. देवकली गांव निवासी समाजसेवी विशाल यादव, कामाख्या नारायण सिंह, रामचंद्र पासवान ,श्यामसुंदर कुशवाहा, नीरज यादव ,विनय यादव, बलवंत यादव,अजय कुमार पासवान, विकास कुमार पासवान, दयानंद राजभर ,दुर्गेश कुमार आदि लोगों ने प्रवासी मजदूरों को लगातार भोजन वितरण करा रहे हैं. बताते चलें कि महानगरों से प्रवासी मजदूरों का सिलसिला यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग करा रहे हैं. तो वहीं कुछ प्रवासी मजदूर ट्रक के ऊपर बैठकर बेरोकटोक और बिना थर्मल स्क्रीनिंग कराए हुए बिहार में प्रवेश कर रहे हैं.
 समाजसेवियों के द्वारा ट्रक और बस को रुकवा कर प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है. समाजसेवी रामचंद्र पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जब तक प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी रहेगा तब तक प्रवासी मजदूरों का सेवा करते रहेंगे.