Purvanchal News Print कैमूर: बिहार राज्य के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे टू पर सावठ दहियावां रोड के सामने एन एच फोरलेन सड़क पर स्टाल लगाकर प्रखंड के जाने-माने कांग्रेसी नेता दूधनाथ के नाती गोपाल चौबे के द्वारा प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी वितरण कराया जा रहा है। बता दें कि दुर्गावती प्रखंड के जाने-माने कांग्रेसी नेता स्वर्गीय दूधनाथ चौबे के नाती गोपाल चौबे ने लगातार चार दिनों से प्रवासी मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करा रहे हैं।
बड़े-बड़े महानगरों से प्रवासी मजदूर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं।
सिर्फ उनको घर जाने की चिंता सता रही है ।
और घर जाने की होड़ के आगे चिलचिलाती धूप और तपती सड़क पर पैदल ही रास्ता चलने को मजबूर है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी लाक डाउन का चौथा चरण होने के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है तथा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन से बिहार के लोगों को जाने के लिए चलाए जाने से भीड़ थोड़ा कम हुआ है।
लेकिन हजारों की संख्या में प्रतिदिन पैदल के रास्ते प्रवासी मजदूर सड़कों पर देखे जा रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में कभी रोहतास जिले में अपनी परचम लहराने वाले जगजीवन राम बिंदेश्वरी दुबे जगन्नाथ मिश्र मीरा कुमार इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे स्वर्गीय श्री दूधनाथ चौबे के नाती का सराहनीय योगदान देख लोगों ने सराहा ।इस संबंध में पूछे जाने पर श्री गोपाल चौबे ने बताया की प्रवासी मजदूरों के आने तक यथासंभव सेवा जारी रहेगी।