Breaking News: कैली क्वारन्टीन सेंटर पर अव्यवस्था से आक्रोश, समाजसेवियों ने राशन बांट किया गुस्सा शान्त

Breaking News: कैली क्वारन्टीन सेंटर पर अव्यवस्था से आक्रोश, समाजसेवियों ने राशन बांट किया गुस्सा शान्त

अलीनगर(चन्दौली). उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद अन्तर्गत अलीनगर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कैली को गांव सभा द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. लेकिन यहां दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाने को मजबूर होने लगे हैं. यहां व्याप्त अव्यवस्था के चलते मजदूरों के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया है.
लेकिन इनकी मदद के लिए समाजसेवी उमेशचंद्र पांडे व श्रवण यादव ने प्रवासी मजदूरों के परिजनों को आटा, प्याज ,नमक, तेल ,मसाला आदि राशन वितरित कर उनकी मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं जागरूक किया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर परिजन दूर से ही भोजन दें.                          हमेशा इनसे दूरी बनाए रखें ,मास्क जरूर पहने, हाथ को बार-बार साबुन से धोएं और आवश्यक दिशा निर्देशों का विशेष ध्यान दें. इस दौरान उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा क्योंकि यहां विद्यालय में मच्छरों का प्रकोप, साफ- सफाई ,शौचालय में गंदगी सहित तमाम व्यवस्थाएं नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित होकर लोग हंगामा करना शुरू जर दिए थे.                             हालांकि लोगों के समझाने बुझाने के बाद किसी प्रकार मामला शांत हुआ. हंगामा करने वालों में कांति देवी, तारा देवी, दासू निषाद, गीता देवी, पुष्पा देवी आदि शामिल रहे.