UPDATE NEWS : चन्दौली में कोरोना मरीजों की संख्या अब 19 पहुंची, एक नया मरीज सकलडीहा तहसील के धरांव गांव का निकला, इसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा प्रशासन

UPDATE NEWS : चन्दौली में कोरोना मरीजों की संख्या अब 19 पहुंची, एक नया मरीज सकलडीहा तहसील के धरांव गांव का निकला, इसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा प्रशासन

 Purvanchal News Print                    चन्दौली : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों में भारी इजाफा हुआ है. यहां एक और नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया है. जिले में अब कुल संख्या 19 हो गई है. संक्रमित युवक धानापुर के धरांव गांव का निवासी यह युवक नोएडा के निजी कंपनी में कार्यरत था.
वह नोएडा से बस द्वारा चंदौली आया था. संक्रमित युवक यहां पहुंचा था.  
जांच हेतु लिये गये नमूनों का आज 23 मई को प्राप्त परिणाम में 02 व्यक्ति का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त आया था. यह व्यक्ति मझगाई - नौगढ़ का रहने वाला है. यह मुम्बई -महाराष्ट्र से नरायणपुर आया व वहाॅ से नौगढ़ घर गया. तदुपरान्त जिला चिकित्सालय चकिया में लाकर चिकित्सकीय परीक्षण व सैपलिंग किया गया. इनके के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है  दूसरा व्यक्ति जेगुरी-शहाबगंज का रहने वाला है जो गुजरात से आया . चिकित्सकीय परीक्षण व सैपलिंग किया गया.  ये संस्थागत क्वरनटाइन में है. इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 18 संक्रमितों का पुष्टी हो गयी. कल प्राप्त परिणाम में 01 व्यक्ति का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ जो डिघवट, सकलडीहा का रहने वाला है.                            यह महाराष्ट्र से वाराणसी तथा वहां से चंदौली घर आया. तदुपरान्त जिला चिकित्सालय चन्दौली में आने पर चिकित्सकीय परीक्षण किया गया. प्राप्त लक्षण के आधार पर संस्थागत क्वारटीन कर दिया गया. इनके के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. 
इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 16 संक्रमितों का पुष्टी हो गयी. बीते  बुधवार को देर शाम कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का परिणाम सामने आया था जिनमें 03 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से एक व्यक्ति गुजरात से ट्रेन द्वारा एवं दो व्यक्ति मुम्बई से जनपद चन्दौली पहुंचे थे, जिनका जिला चिकित्सालय चन्दौली में चिकित्सकीय परीक्षण किया गया. जिन्हें प्राप्त लक्षण के आधार पर संस्थागत क्वारनटीन कर दिया गया है.              इनमें से एक धानापुर के ग्राम बनवां-आवाजापुर का है जबकि दूसरा चन्दौली ब्लाक के लौंदा गांव का रहने वाला बताया गया है.                            जबकि तीसरा व्यक्ति शहाबगंज ब्लाक के ग्राम खजरा का निवासी है.
इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 15 संक्रमितों का पुष्टी हो गयी है. इन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है. अभी बीते मंगलवार को पांच नए संक्रमित मरीज मिले. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक दर्जन रहा. जिला प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुटा हुआ है. ऐसे लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. फिलहाल गांवों को हॉट स्पॉट घोषित करने के साथ ही पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. गांवों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. जनपद में पहली बार
नियामताबाद ब्लाक के मैनुद्दीनपुर गांव में पहला कोरोना संक्रमित मिला था. वह अपने भाई समेत चकिया ब्लाक के भीषमपुर, बरहनी ब्लाक के भोखरी गांव निवासी निवासी तीन लोगों के साथ आटो रिक्शा से मुंबई से घर आया था. संक्रमित के साथ आए लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था.                                मंगलवार की शाम तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा भीषमपुर व शहाबगंज के भूसीकृत पुरवा गांव निवासी मुंबई से आटो रिक्शा से घर आए दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इस तरह कुल पांच नए मरीज सामने आए. इसके पहले जिले में सात मरीज मिले थे. संक्रमितों की संख्या अब एक दर्जन हो गई है. संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित करने की कवायद की जा रही है. ऐसे लोगों का सैंपल लेने के साथ ही क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है, ताकि अन्य लोगों में संक्रमण न फैलने पाए. इस समय जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 15 हो गई है. जिला प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है. गांवों को सील करने के साथ घरों में रहने की सलाह दी गई है.