Breaking News: जौनपुर में दो पक्षों के विवाद में एक युवक की हत्या, तीन घायल
5/15/2020 11:25:00 pm
Purvanchal News Print जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर क्षेत्र के जाफराबाद में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि 3 युवक के घायल होने का समाचार है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम इमलो तिराहे पर पुराने विवाद को लेकर पांडेय पट्टी व इमलो गांव की दलित बस्ती में किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद मारपीट हुई. इसी बात को लेकर घात लगाकर रात्रि में पांडे पट्टी के लगभग 20 युवक की लाठी, डंडा, सरिया एवं धारदार हथियार से लैस होकर इन लोगों के टावर के पास जाकर इमलो बस्ती के दलितों को लालकारने लगे. उधर से कुछ लोग जैसे ही वहां पहुंचे पहले से मौजूद लोगों ने उन पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया. इस मारपीट में संदीप कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्रदीप, शिव कुमार व मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए .घायलों को जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए.
Tags