Purvanchal News Print कंदवा (चन्दौली), रिपोर्ट- श्रीराम तिवारी: भूखे प्यासे आये प्रवासी मजदूरों के लिए भगवान बनकर सामने आये यहां के पत्रकार व पुलिस कर्मी. कोरोना महामारी के चलते देश में हुए लॉक डाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों के लिए जीने का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर आदि जनपदों के लिए सैकडों किलोमीटर पैदल चलकर यहां पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए पत्रकार व पुलिस कर्मी आगे आए हैं. ये सभी मजदूर क्वारन्टीन को पूरा कर घर के लिए पैदल ही निकल पड़े थे. पैदल चलने और ऊपर से तीखी धूप का प्रकोप से मजदूरों का बुरा हाल हो गया था. उनके जेब खाली थे और पेट मे अन्न का एक दाना भी नहीं था. पैदल चलते-चलते उनके पांव सूज गए थे. भूख प्यास से परेशान हालत में मजदूर किसी तरह से रामपुर चौकी पर पहुंचे, तब जाकर कुछ राहत मिली, यहां के सुग्रीव गुप्ता के नेतृत्व में भोजन कराया गया और कुछ पैसा देकर इन राहगीर मजदूरों की मदद की गई. तब वे आगे के लिए निकले. क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों व पत्रकारों के सहयोग से उन्हें खुशी हुई. सभी मजदूरों ने प्रशासन का आभार प्रकट करते आगे के लिए राह पकड़ लिए. सभी मजदूरों का मेडिकल भी हो चुका था और जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव पाया गया था. इस मौके पर बंटी तिवारी रामपुर, भानु अंसारी, बबलू राय, प्रदीप राय, राजेश प्रधान, विकास प्रधान आदि लोगों ने प्रवासी मजदूरों की मदद की. इस अवसर पर पुलिस चौकी के सभी कांस्टेबल भी मौजूद थे.
Breaking News, कोरोना योद्धा: भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों के लिए भगवान बन गए पत्रकार व पुलिस कर्मी, भोजन कराया और पैसे भी दिए
5/15/2020 01:40:00 pm
Tags