इसके चलते ताराजीवनपुर,संघती, कुचमन, चकरियाँ, जलालपुर आदि आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारों का कहना है कि पूर्व में यह निर्देश था कि अलीनगर की पुलिस भोर में ही इस ओर आने वाली ट्रंकों पर रोक लगा देती थीं ताकि बीच में गुजरती ट्रकें सकलडीहा होकर अपने गन्तव्य स्थान के लिए निकल जाया करें. मगर संभवतः ऐसा नहीं हो पा रहा है. जिससे सुबह होते ही ट्रंकों को सकलडीहा पुलिस ताजपुर गांव के पास रोक देती है.ताकि उसके यहां जाम न लगने पाए. इनके द्वारा रास्ता बंद करने से जहां-तहां ट्रकों की लंबी कतारें लग जा रही हैं. यह स्थिति लोंगों के लिए एक नई मुसीबत बन गई है. इस ओर उच्चाधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
Breaking News:अलीनगर मार्ग पर ट्रकों की लगी लंबी कतारें वनवे से आवागमन बाधित, पुलिस की खामोशी संदेह के घेरे में
5/15/2020 03:47:00 pm
Purvanchal News Print, सकलडीहा/चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में मुगलसराय को जाने वाली सड़क मार्ग पर अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर से लेकर बथावर तक ट्रकों की लंबी लाइन लग जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. कोरोना संक्रमण शुरू होने के पहले भी इस सड़क पर एकतरफा जाम से लोगों का चलना दुश्वार हो जाता था. पूर्व की भांति यही स्थिति एक बार फिर शुरू हो गई है. आलम यह है कि ताराजीवनपुर से बथावर तक सड़क पर एक तरफ ट्रकें खड़ी हो जाती हैं. जिससे यह रास्ता वनवे हो गया है.
Tags