दुर्गावती /कैमूर, रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा; यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं.
जहां प्रशासन के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग कर भोजन का पैकेट भेंट किया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ जिला कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा के द्वारा मुफ्त में सभी प्रवासी मजदूरों को रेल पास वितरण किया जा रहा है.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लॉक डाउन का अंतिम दौर में चल रहे तीसरा चरण में विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर यूपी बिहार बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं.
पैदल और साइकिल से प्रति दिन हजारों हजार की संख्या में मजदूर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. जहां पर शासन- प्रशासन भी कमर कस कर तैयार है.
कोरोना से जंग लड़ने के लिए,
यूपी-बिहार बॉर्डर पर खजुरा गांव के समीप बिहार सरकार के द्वारा भोजन पानी का व्यवस्था सभी प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्थानीय जिला के लोगों को बस के द्वारा उनके होम क्वारन्टीन के लिए भेजा जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ विभिन्न जिलों में जाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा मजदूरों को फ्री में रेलवे पास वितरण कर ट्रेन से उनके होम कोरनटाइम भेजा जा रहा है.
विदित हो कि खजुरा गांव के समीप बॉर्डर पर दर्जनों काउंटर बनाए गए हैं और माइक से अलाउंस भी किया जा रहा है ताकि किसी को असुविधा नहीं हो.
इसको देखते हुए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जिसका अधिकारी लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं.लगाए गए काउंटर और रास्तों को लगातार 2-2 घंटे पर सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.
जिला कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि मजदूरों के भारी संख्या में आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
जिसको लेकर शासन-प्रशासन काफी चाक-चौबंद व्यवस्था कराई है ताकि किसी प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार का परेशानी नहीं झेलना पड़े मौके पर दुर्गावती प्रखंड समन्वयक सरोज कुमार , जिला कल्याण विभाग के नाजिर बाबू प्रदीप कुमार पासवान, अभिराज कुमार पासवान आदि दर्जनों की संख्या में शासन-प्रशासन के लोग मौजूद रहे.