Purvanchal News Print चांद (बिहार), रिपोर्ट संजय मल्होत्रा: कैमूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेदरी गांव में विद्युत की चोरी की गुप्त सूचना पर छापामारी करने पहुंचे विद्युत विभाग के लोगों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दुर्गावती के कनीय अभियंता रमाकांत सिंह के साथ में लाइनमैन बिहारी राम, संजय कुमार यादव जितेंद्र चौरसिया ,नंदलाल राम, दीपक कुमार सभी बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर ग्रामीणों के द्वारा हमला कर दिया गया.
जिसमें उन्हें सभी कर्मचारी को हल्की चोटें भी आई है लेदरी गांव के गावस्कर यादव पिता बलवंत यादव के द्वारा घरेलू परिसर में अवैध रूप से कटिया फंसाकर मोटर व घरेलू उपकरण चलाए जा रहे थे
इसकी सूचना जब बिजली विभाग के पदाधिकारियों को लगी तो विभाग के द्वारा छापेमारी दल टीम का गठन कर छापेमारी करने उक्त गांव पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. क्या कहते हैं पदाधिकारी
कनीय अभियंता रामाकांत सिंह से पूछे जाने पर बताया कि अवैध बिजली का चोरी की सूचना मिला था.जो जांच करने पर सही पाया गया. बिजली विभाग के द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन कर उक्त गांव में छापामारी करने पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया.
बिजली विभाग को अवैध रूप से बिजली चोरी करने पर एक लाख बीस हजार आठ सैंतीस रुपए का बिजली विभाग को क्षती हुई है.जिस मामले में
मारपीट विद्युत चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.