Chandauli Breaking News: Kamalpur जान डीवि कान्वेंट स्कूल तीन माह जून तक अभिभावकों से नहीं लेगा फीस, इस सराहनीय कदम की हो रही प्रशंसा

Chandauli Breaking News: Kamalpur जान डीवि कान्वेंट स्कूल तीन माह जून तक अभिभावकों से नहीं लेगा फीस, इस सराहनीय कदम की हो रही प्रशंसा


Purvanchal News Print: कमालपुर (चन्दौली): उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सकलडीहा तहसील में कमालपुर स्थित जान डीवि कान्वेंट स्कूल ने वैश्विक महामारी को देखते हुए बच्चों के तीन माह का फीस माफकर जनपद में सराहनीय कार्य किया है. विद्यालय प्रशासन ने अप्रैल, मई व जून सहित तीन माह का फीस न लेने का निर्णय लेकर अभिभावकों को काफी सहूलियत देने का काम किया है. इससे जनपद के अन्य विद्यालयों को भी सीख लेने की जरूरत है.
आज देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है।जनपद में लॉक डाऊन होने से मध्यम परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसमें जान डीवि कान्वेंट स्कूल ने तीन माह का फीस माफकर कोरोना योद्धा होने का मिसाल कायम किया है. इससे अभिभावकों को अप्रैल ,मई व जून माह फीस माफी होने से काफी सहूलियत मिल जाएगी. वैश्विक महामारी में तीन माह का फीस माफ करने में जान डीवि कान्वेंट स्कूल जनपद का पहला विद्यालय बन गया है.विद्यालय के डायरेक्टर गुलशन अग्रहरि ने कहा कि देश वैश्विक महामारी से लड़ने का काम कर रहा है.इसमें मध्यम वर्गीय परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.इसके लिए विद्यालय प्रशासन अभिभावकों से तीन माह अप्रैल, मई व जून माह का फीस न लेने का निर्णय लिया है.इससे अभिभावकों को काफी राहत मिल जाएगी.विद्यालय परिवार इस संकट की घड़ी में अभिभावकों के सहयोग में खड़ा है।ताकि कोरोना वायरस की जंग को हम सभी मिलकर जीत सके. इस मौके पर प्रबंधक संजय अग्रहरि, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, ममता सिंह, धनंजय मौर्य, मंजीत गुप्ता, ओमकार सिंह, आनन्द कुमार आदि रहे.