Chandauli Breaking News: पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ हो सकता है डिस्टेंसिंग पालन न करने का मुकदमा!
5/17/2020 12:13:00 pm
◆ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा से की शिकायत, भेजे साक्ष्य फोटो ◆ Purvanchal News Print चन्दौली: भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकांत राजभर के निधन पर उनके परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने आए सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कोरोना संक्रमण लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का मामला सामने आया है. इस मामले में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सकलडीहा पुलिस क्षेत्राधिकारी के यहां शिकायत करा दी गई है. आरोप है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री पूरे लाव-लश्कर के साथ वाराणसी से चंदौली जनपद के दोदौली गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ा दी थी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वह फोटो भी उपलब्ध कराया जिसमें अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भीड़ के बीच खड़े हैं. राजपूत करनी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र व योगी सरकार को कोसने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री ने खुद नियमों की अनदेखी की है, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का डर हो गया है. इसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की जरूरत है.अब देखना यह है कि पुलिस अधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ डिस्टेंसिंग कार्रवाई करते हैं अथवा चेतावनी देकर ही छोड़ देते हैं.
Tags