Purvanchal News Print चन्दौली/सकलडीहा: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद अंतर्गत सकलडीहा विकास खण्ड के ताजपुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर दुर्व्यवहार और कम देने व मनमानी का आरोप लगाते हुए शनिवार को जमकर हंगामा मचाया,ग्रामीणों ने पूर्व की भांति सरेहुआ कोटेदार द्वारा खाद्यान वितरण की मांग उठाया गया. हंगामा की सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कराया. बीते डेढ़ माह से अधिक लॉक डाउन के दौरान ताजपुर कोटेदार बीमारी का हवाला देते हुए वितरण बंद कर दिया था. ग्राम प्रधान अमित सिंह के सहयोग से सरेहुआ गांव के कोटा से अटैच कराकर गरीबों को वितरण शुरू कराया गया था. आये दिन खाद्य व रशद विभाग में बवाल की स्थिति बनी हुई है, बावजूद जिले के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक
ताजपुर गांव में वर्तमान कोटेदार द्वारा डेढ़ माह पूर्व बीमारी का हवाला देते हुए वितरण बंद कर दिया था. लॉक डाउन के दौरान खाद्यान वितरण की समस्या उत्पन्न होने पर विभागीय अधिकारियों ने सरेहुआ गांव से अटैच कराकर वितरण शुरू कराया. तीन चरण के वितरण में ग्रामीणों को शत प्रतिशत खाद्यान मिलने पर खुश थे. दो दिन पूर्व ताजपुर गांव के कोटेदार ने विभागीय अधिकारियों से आदेश कराकर वितरण जारी करा लिया. इसकी जानकारी होते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्तमान कोटेदार द्वारा मनमानी ढ़ग से वितरण और निर्धारित मूल्य से अधिक लेते हुए खाद्यान भी कम दिया जाता है. सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा व अमित द्विवेदी ने पूर्व की भांति वितरण शुरू कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया. इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में सुदामा राम, दयाराम, धर्मेन्द्र, रामविलास आदि ग्रामीण मौजूद रहे.