Chandauli Breaking News: ग्रामवासियों के जागरूक होने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर होगा कोरोना से बचाव: मीरा गुड्डू

Chandauli Breaking News: ग्रामवासियों के जागरूक होने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर होगा कोरोना से बचाव: मीरा गुड्डू



शहाबगंज (चन्दौली), रिपोर्ट भूपेंद्र कुमार: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश लड़ रहा है.जिससे देश में तृतीय चरण का लॉक डाउन का अंतिम दिन है.जिससे इस खतरनाक और लाइलाज वायरस से बचा जा सके और समस्त नागरिकों को बचाया जा सके.शासन-प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और व्यक्तिगत साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी की कड़ी में ग्राम सभा राममाड़ो में ग्राम प्रधान मीरा गुड्डू की अध्यक्षता में निगरानी समिति की एक बैठक हुई जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा समस्त ग्रामवासियों से सभी को अपने अपने घर में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई. बैठक में अपनी व्यक्तिगत साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया गया. जो व्यक्ति बाहर से गांव में आ रहे हैं, उनको आने-जाने के लिए साधन की व्यवस्था करके जिला चिकित्सालय में भेजकर थर्मल स्कैनिंग कराया जा रहा है. ग्राम प्रधान द्वारा लोगों में फेस मास्क का भी वितरण किया जा रहा है. ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामवासियों से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया. निगरानी समिति की बैठक में गांव के सम्भ्रान्त नागरिक गण और निगरानी समिति के सदस्य मौजूद थे.