बड़ी खबर: PRJ ने कहा-" सरकार की व्यवहारिक योजनाएं ही कर सकती है गरीबों की मदद"
5/24/2020 01:56:00 pm
◆ पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय कोर कमेटी की वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक में उठा प्रवासी मजदूरों का मुद्दा ◆ Purvanchal News Print वाराणासी: पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय कोर कमेटी की रविवार को संरक्षक चंद्रभूषण मिश्र कौशिक की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग पर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में देश में प्रवासी मजदूरों को लेकर चल रहे उथल-पुथल पर एक रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कोर कमेटी के सदस्यों ने पूर्वांचल के मजदूरों को पलायन करने से रोकने हुए केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार से एक व्यवहारिक योजना तैयार करने की गुज़ारिश की गई. पौन घंटे से अधिक चली वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक में जनमोर्चा संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र ने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा और उनकी जीवन यापन की गारंटी किए बगैर हम उनके पलायन को रोक नहीं सकते हैं.सरकार को अपनी योजनाओं को व्यवहारिक रूप से जांचने की जरूरत है कि यह योजना उन्हें मिल रही है कि नहीं जिनके लिए यह शुरू की गई है. वहीं बैठक में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने कहा कि जनमोर्चा बराबर पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास की मांग को उठाता रहा है. आज की परिस्थिति में इसके लिए सरकार को मजदूरों की श्रम शक्ति और कौशल कुशलता को समझने की जरूरत है. श्री पूर्वांचली ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब सभी पूर्वांचली व मजदूर एकजुट होकर पूर्वांचल को एक नई दिशा और दशा की ओर ले जाएं. इसके लिए पूर्वांचल के सभी लोगों को एक नई पहल करनी पड़ेगी. इसका एक ही रास्ता है कि यूपी को पुनर्गठन कर एक पूर्वांचल राज की स्थापना की जाए. वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक में जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के संकट में हमें खुद को बचाए रखने की जरूरत है. उन्होंने मजदूरों व प्रबुद्ध वर्ग से अपील किया कि इस बात की चिंता करें कि किस तरह से एक नए पूर्वांचल की संरचना की जाए ताकि आज जो दिन देखना पड़ रहा है,प्रवासी मजदूर जलालत झेल रहे हैं फिर ऐसा कभी भविष्य में न होने पाए उन्होंने कहा कि 70 साल से बदहाल पूर्वांचल को खुशहाल बनाने के लिए सभी को जागना पड़ेगा. संगठन महासचिव श्री सिंह ने जनमोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कहा कि जनमोर्चा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का काम कर रहा है. एक सैकड़ से अधिक लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र वितरित किया जा चुका है. जनमोर्चा हर किसी को सम्मान करता है और बराबर करता रहेगा. बैठक में महिला आंदोलन प्रभारी सीमा सिंह ने कहा कि अपना विचार व्यक्त उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों मजदूरों के हित के लिए तमाम घोषणाएं कर रही है. इन घोषणाओं को गांव और शहर स्तर पर कितना लाभ मिल रहा है, यह विषय है जांचने का. इसे जांचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता मजदूरों की मदद करें और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं. अगर कोई अधिकारी सरकारी सरकारी घोषणा को सिर्फ घोषणा करने की नजरिए से देखता है तो उसका पर्दाफाश किया जाए. तभी सही मायने में सरकारी घोषणाओं को लागू किया जा सकता है. श्रीमती सिंह ने आगे कहा कि देश की आजादी के बाद से पूर्वांचल के विकास की बातें की जा रही हैं,आज भी पूर्वांचल की दशा क्या है किसी से छुपा नहीं है.
Tags