शहाबगंज (चंदौली), रिपोर्ट-,भूपेन्द्र कुमार: शहाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम केरायगांव में सूर्यमुखी के खेत में एक दिन पूर्व शनिवार की सुबह 18 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस कल से ही जांच पड़ताल करने में लगा हुआ था. आज रविवार को पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बताया कि गांव के ही दो युवकों ने आशनाई के चक्कर में युवक का हत्या कर दिया था पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए रस्सी को बरामद किया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद भागने के फिराक में वह पुलिस के हाथ लग गए. मुखबिर की सूचना पर शंहाबगज पुलिस व स्वाट टीम ने सवैया महलवार इलाके से गला दबाकर युवक की हत्या करने वाले हत्यारों को पकड़ा गया. इस दौरान पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताते हैं कि युवक की हत्या इसलिए कि गई कि वह पड़ोस के वकील की औरत पर वह बुरी नजर रखता था.
Breaking News: एक दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, सामने आया आशनाई का चक्कर
5/24/2020 03:06:00 pm
Tags