Saharanpur Breaking News: अंबाला नेशनल हाईवे पर हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का हुआ इंतजाम, मौके पर पहुंचे कमिश्नर
5/17/2020 11:11:00 am
Purvanchal News Print सहारनपुर: रविवार को आज सुबह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अंबाला नेशनल हाईवे पर प्रवासी मजदूर बिहार राज्य जाने के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज सुबह हंगामा शुरू कर दिए. हंगामा करने की खबर पाकर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और प्रवासी मजदूरों ने को बार-बार समझाने की कोशिश में जुट गई. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस खबर के बाद जानकारी के मुताबिक डिवीजनल कमिश्नर सहारनपुर संजय कुमार वहां मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल प्रवासी मज़दूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था किया. ये बसें प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार बॉर्डर तक जाएंगी. उन्होंने कहा कि हम संबंधित ज़िलों के जिलाधिकारी से संपर्क कर रहे हैं. यहां लगभग 3,000 लोगों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है. बसों की व्यवस्था किये जाने के बाद प्रवासी मजदूर शांत हुए. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ लोक भवन में covid-19 को लेकर बनी 11 टीम के साथ बैठक कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों व अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.
Tags